अयोध्या, निखिल दुबे : राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद में याचिकाकर्ता इकबाल अंसारी को राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजा गया है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से मुस्लिम पक्ष के याचिकाकर्ता को कार्यक्रम के लिए औपचारिक निमंत्रण मिला है. इकबाल अंसारी बाबरी मस्जिद के प्रमुख समर्थक रहे हैं. उन्हें 5 अगस्त 2020 को आयोजित राम मंदिर के ‘भूमिपूजन’ समारोह में शामिल होने का निमंत्रण भी मिला था.
बता दे अंसारी उन सैकड़ों लोगों में शामिल थे, जिन्होंने 30 दिसंबर को अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कतार में खड़े होकर स्वागत किया था. इकबाल अंसारी ने कहा मुझे शिलान्यास समारोह का न्योता मिला था। मैं गया भी और अपनी श्रद्धा व हैसियत के हिसाब से चंदा भी दिया। प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आमंत्रण मिला है, मै जरूर जाऊंगा।