लुधियाना, निखिल दुबे : पंजाब की भगवंत मान सरकार तथा केजरीवाल द्वारा नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार किए जाने पर भाजपा पंजाब के प्रदेश महासचिव जीवन गुप्ता ने कहा कि यह पंजाब तथा पंजाबियों के साथ बहुत बड़ा धोखा है। गुप्ता ने कहा कि भगवंत मान सरकार अपनी फेलियर को छुपाने के लिए अपने ड्रामें रच कर पंजाबियों को गुमराह कर रही है। जहाँ तक आरडीऍफ़ के पैसों का सवाल है उसके लिए कुछ नियम होते हैं, जो कि राज्यों की सरकारों को पूरे करने पड़ते हैं। परन्तु मान सरकार द्वारा उसे पूरा नहीं किए जा रहा है। इसके साथ ही भगवंत मान सरकार द्वारा जो एक बहुत बड़ी राशि लोन के रूप में ली गई है, वो पैसा सरकार द्वारा दुसरे कार्यों के लिए यूज की जा सकती है। रूरल डीवेल्पमेंट फंड का मतलब ही यह है कि पैसा सिर्फ गाँवों के विकास के लिए ही यूज किया जा सकता है.
लेकिन पंजाब की सरकार ने इस पैसे को गाँवों के विकास के लिए यूज ना करके किसी अन्य कार्यों के लिए यूज किया गया है। जीवन गुप्ता ने कहा कि पंजाब सरकार अपनी कमियों व् गलतियों को छुपाने के लिए पंजाब की जनता को गुमराह करने का काम कर रही है तथा पंजाब का नुक्सान कर रही है। गुप्ता ने कहा कि यह पंजाब सरकार के लिए बहुत ही शर्म की बात है। गुप्ता ने कहा कि पंजाब सरकार को इस पर विचार करना चाहिए और नीति आयोग की बैठक में भाग लेकर अपनी बात पुरजोर तरीके से उस बैठक में उठानी चाहिए। ताकि पंजाब का आरडीऍफ़ का पैसा पंजाब के गाँवों के विकास में लग सके।