प्रियंका भारद्वाज — पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के तत्वावधान में इंटर कॉलेज बास्केटबॉल टूर्नामेंट (बालक एवं बालिका वर्ग) का सफल आयोजन आज शहीद वीर कुंवर सिंह आज़ादी पार्क, आर-ब्लॉक, पटना में किया गया। इस प्रतियोगिता का आयोजन टी.पी.एस. कॉलेज, पटना द्वारा किया गया था।
बालक वर्ग में ए.एन. कॉलेज, पटना ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब जीता, जबकि टी.पी.एस. कॉलेज, पटना उपविजेता रहा। बालिका वर्ग में भी ए.एन. कॉलेज, पटना ने विजेता का स्थान प्राप्त किया, तथा जे.डी. विमेंस कॉलेज, पटना उपविजेता रही।
पुरस्कार वितरण समारोह में टी.पी.एस. कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर तपन कुमार शांडिल्य ने अपने संबोधन में खेल भावना और समग्र विकास (holistic development) पर जोर दिया। उन्होंने कहा, “खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देते हैं, बल्कि उनमें नेतृत्व, सहयोग, अनुशासन और दृढ़ता जैसे गुणों का विकास भी होता है। यह टूर्नामेंट न केवल प्रतिस्पर्धा का मंच है, बल्कि विद्यार्थियों के समग्र व्यक्तित्व विकास का एक महत्वपूर्ण अवसर भी है। खेल भावना हमें हार-जीत से परे एक-दूसरे के प्रति सम्मान और सहयोग की भावना सिखाती है।”
पुरस्कार वितरण प्राचार्य प्रो. तपन कुमार शांडिल्य एवं स्पोर्ट्स इंचार्ज डॉ. प्रशांत कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर ए.एन. कॉलेज के स्पोर्ट्स इंचार्ज उत्तम कुमार, जे.डी. विमेंस कॉलेज की शांता झा एवं शाइस्ता परवीन, डॉ. शशि शेखर सिंह, डॉ. सुशोवन पलाधि, श्री शिवम पराशर, श्री अवनीत भूषण, रवि कुमार, तथा खिलाड़ीगण उपस्थित थे।
प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट टीम भावना और खेल कौशल का परिचय दिया। आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और सभी ने इसकी सराहना की।



























