Kaushlendra Pandey/नई दिल्ली ब्यूरो। केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने आज नई दिल्ली में 2025 विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत का गौरव बढ़ाने वाले खिलाड़ियों का सम्मान किया। इस मौके पर मौजूद खिलाड़ियों और कोचों का उत्साह देखते ही बन रहा था। भारत ने इस चैंपियनशिप के इतिहास में अपना अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए कुल 22 पदक जीते, जिनमें 6 स्वर्ण, 9 रजत और 7 कांस्य शामिल रहे। पदक तालिका में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 10वां स्थान हासिल किया।
कार्यक्रम के दौरान युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के खेल विभाग ने भारतीय पैरा एथलीटों को 1.09 करोड़ रुपये से अधिक के नकद पुरस्कार प्रदान किए। सम्मान समारोह में पैरा खिलाड़ियों की उपलब्धियों और कठिन परिस्थितियों में की गई उनकी मेहनत की सराहना की गई।
डॉ. मांडविया ने कहा कि भारत के पैरा एथलीटों ने पूरे विश्व में देश का मान बढ़ाया है। यह नए भारत की खेल शक्ति और संकल्प का प्रमाण है। उन्होंने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि सरकार पैरा स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर सुविधाएं देने के लिए लगातार काम कर रही है।
कार्यक्रम में खेल मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी और नामी कोच भी मौजूद रहे। भारत की इस उपलब्धि के बाद पूरे देश में पैरा खेलों को लेकर एक नया उत्साह देखा जा रहा है।
(स्रोत: Ministry of Youth Affairs and Sports, Government of India / PIB)
रिपोर्ट: कंट्री इनसाइड न्यूज़ एजेंसी



























