Kaushlendra Pandey/पटना। जनतादल (यूनाइटेड) में घर वापसी के बाद आज पूर्व सांसद डाॅ. अरुण कुमार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ उनके पुत्र ऋतुराज भी मौजूद रहे। मुलाकात के दौरान जदयू की ओर से शक्ति प्रदर्शन भी साफ दिखाई दिया। बैठक में जदयू के वरिष्ठ नेता और सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, पूर्व मंत्री संजय झा, विजय कुमार चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, अशोक चौधरी, संजय गांधी, चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी सहित पार्टी के अन्य दिग्गज नेता मौजूद थे।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि डॉ. अरुण कुमार की JDU में वापसी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का चुनावी मास्टरस्ट्रोक माना जा रहा है। माना जा रहा है कि इसकी सीधी रणनीतिक काट विपक्ष विशेषकर RJD और LJP के राजनीतिक प्रभाव क्षेत्रों में देखने को मिलेगी। वहीं, जदयू को इससे संगठनात्मक मजबूती भी मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
समापन पंक्ति
बिहार चुनाव 2025 से पहले यह घटनाक्रम राजनीतिक हलचल तेज करने वाला माना जा रहा है और आने वाले दिनों में इससे नए समीकरण बनते हुए नजर आ सकते हैं।
#NitishKumar #BiharPolitics #JDU #ArunKumar #LalanSingh #BiharElection2025 #JduBihar #PoliticalUpdate #चलोकरेंमतदान #CountryInsideNewsAgency
–























