Kaushlendra Pandey/पटना। बिहार की राजनीति में आज बड़ा धमाका हुआ। पूर्णिया के पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा, जहानाबाद के घोषी से पूर्व विधायक राहुल शर्मा, बांका से जेडीयू सांसद गिरधारी यादव के बेटे चाणक्य प्रकाश और वैशाली से पूर्व प्रत्याशी अजय कुशवाहा ने आज हजारों समर्थकों के साथ राजद (RJD) की सदस्यता ग्रहण की।
RJD कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में इन नेताओं ने पार्टी के राष्ट्रीय नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व पर भरोसा जताते हुए कहा कि वे बिहार के सम्मान और सामाजिक न्याय की लड़ाई के लिए राजद में शामिल हुए हैं।
एनडीए सरकार पर हमला बोलते हुए नेताओं ने कहा—
“बेलगाम अफसरशाही और भ्रष्टाचार से ग्रस्त एनडीए सरकार में जनप्रतिनिधियों की कोई कद्र नहीं है। मेहनतकश वर्गों के वोट लेकर भूंजा पार्टी ने जेडीयू को सघियों के यहां गिरवी रख दिया है।”
इस मौके पर तेजस्वी यादव ने सभी नेताओं का स्वागत करते हुए कहा—
“बिहार बदलाव के मुहाने पर खड़ा है। जो भी अन्याय और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ना चाहता है, वह राजद परिवार का हिस्सा है।”
राजनीतिक हलकों में इसे एनडीए के लिए बड़ा झटका और RJD के लिए चुनाव पूर्व ताकत में इजाफे के रूप में देखा जा रहा है।




























