Kaushlendra Pandey। नई दिल्ली/पटना।आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आईटीआई के टॉपर विद्यार्थियों के कौशल दीक्षांत समारोह में हिस्सा लिया और शिक्षा एवं कौशल विकास से जुड़ी 62,000 करोड़ रुपये से अधिक की युवा-केन्द्रित योजनाओं का शुभारंभ, उद्घाटन, शिलान्यास और लोकार्पण किया।
इस अवसर पर बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री Nitish Kumar जी पटना स्थित 1, अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ में उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार द्वारा बिहार के युवाओं के हित में शुरू की गई विभिन्न योजनाओं के लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया और कहा कि राज्य सरकार युवाओं को सुरक्षित भविष्य और रोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
कार्यक्रम के दौरान बिहटा स्थित एनआईटी कैंपस का लोकार्पण, जननायक कर्पूरी ठाकुर कौशल विकास विश्वविद्यालय का उद्घाटन तथा कई अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास भी किया गया। साथ ही 9वीं और 10वीं कक्षा के 25 लाख से अधिक छात्रों के खातों में छात्रवृत्ति की राशि डीबीटी के माध्यम से अंतरित की गई।
इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री श्री Rajiv Ranjan Singh उर्फ ललन सिंह, उपमुख्यमंत्री श्री Samrat Choudhary, श्री Vijay Kumar Sinha, मंत्री श्री Vijay Kumar Choudhary, श्री Sunil Kumar सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
#JDU #Bihar #NitishKumar #BiharSiksha #Education #Development #CabinetMeeting


























