Kaushlendra Pandey/जद (यू) प्रदेश प्रवक्ता श्री हिमराज राम एवं प्रदेश प्रवक्ता श्री परिमल कुमार ने बिहार में विपक्षी महागठबंधन पर तीखा हमला किया है। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, महागठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर हो रही खींचतान ने विपक्षी दलों के असली चेहरे को उजागर कर दिया है। अब साफ हो गया है कि इस गठबंधन की प्राथमिकता जनता की भलाई नहीं बल्कि व्यक्तिगत लाभ और सत्ता का लालच है।
उन्होंने कहा कि आरजेडी जो पिछली बार 144 सीटों पर चुनाव लड़ा था, इस बार 135 सीटों से कम पर चुनाव लड़ने को तैयार नहीं है। कांग्रेस भी 70 सीटों पर अडी हुई है। जबकि नए सहयोगी वीआईपी ने 15-20 सीटों का दावा किया है और वाम दल भाकपा माले 40 सीटों की मांग कर रहा है। जेएमएम और राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (पारस गुट) भी सम्मानजनक सीटों की दावेदारी कर रहे हैं।
इस पूरी खींचतान से यह साफ हो गया है कि महागठबंधन में नेताओं के व्यक्तिगत स्वार्थ और सीटों की लालसा ही निर्णायक है, न कि जनता के मुद्दे या बिहार का विकास। जनता सवाल कर रही है कि जब गठबंधन के नेता खुद सीटों और पदों की लड़ाई में उलझे हुए हैं, तो उनके वादे, घोषणाएँ और विकास के दावे कितने भरोसेमंद हैं?
विपक्षी महागठबंधन पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि यह गठबंधन बिहार की जनता के साथ एक बड़ा धोखा कर रहा है। जनता के सपनों और अपेक्षाओं को ताक पर रखकर, महागठबंधन में शामिल नेता केवल अपनी सत्ता और व्यक्तिगत लाभ की दौड़ में लगे हैं। इस स्थिति में बिहार के नागरिकों के सामने यह स्पष्ट चुनौती है कि वे ऐसे दलों को पहचानें जो वास्तविक विकास, पारदर्शिता और जनता केंद्रित राजनीति के लिए प्रतिबद्ध हों, न कि केवल राजनीतिक लालच के लिए।
वहीं उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में एनडीए गठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर कोई समस्या नहीं है और ससमय सीटों का बंटवारा हो जाएगा। एनडीए गठबंधन में शामिल सभी पांचों दलों के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर एकराय है और आने वाले दिनों में बिना किसी उलझन के इन दलों के बीच सीटों का सम्मानजनक बंटवारा हो जाएगा।




























