Kaushlendra Pandey/पटना, 3 अक्टूबर 2025:बिहार की महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने की दिशा में नीतीश सरकार ने एक और ऐतिहासिक पहल की है। माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज 1, अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ से “मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना” के तहत राज्य की 25 लाख महिला लाभुकों को ₹10-10 हजार रुपये प्रति लाभुक की दर से कुल ₹2,500 करोड़ रुपये की राशि वितरित की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह योजना केवल आर्थिक सहायता नहीं है, बल्कि बिहार की हर महिला को आत्मनिर्भर बनने और अपना मनपसंद कारोबार शुरू करने की दिशा में एक मजबूत कदम है। उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य है कि हर महिला अपने पैरों पर खड़ी हो, अपनी पहचान बनाए और परिवार व समाज के आर्थिक विकास में अग्रणी भूमिका निभाए।”
इस अवसर पर उप-मुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी, उप-मुख्यमंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा, मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, मंत्री श्री श्रवण कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
राज्य सरकार का मानना है कि इस योजना से ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में महिलाओं की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और वे स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ सकेंगी।


























