पटना, 2 अक्टूबर 2025:देश के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर आज पटना स्थित शास्त्री नगर पार्क में एक गरिमामय राजकीय समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में महामहिम राज्यपाल श्री आरिफ मोहम्मद खान एवं माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और राष्ट्र निर्माण में उनके अमूल्य योगदान को याद किया।
इस अवसर पर विधान पार्षद श्रीमती कुमुद वर्मा और जद(यू) के प्रदेश महासचिव श्री अरविंद कुमार सिंह उर्फ़ छोटू सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने शास्त्री जी के जीवन से प्रेरणा लेने और उनके “जय जवान, जय किसान” के मंत्र को आत्मसात करने का आह्वान किया।
📍 कंट्री इनसाइड न्यूज एजेंसी





























