प्रियंका भारद्वाज | कंट्री इनसाइड न्यूज एजेंसी ब्यूरो/केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज दिल्ली में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में नर्सिंग अधिकारियों और पैरामेडिकल स्टाफ को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। इस मौके पर आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत पंजीकरण वैन को भी रवाना किया गया, जो राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर स्वास्थ्य योजनाओं के पंजीकरण और जागरूकता का कार्य करेंगी।
🔹 नियुक्तियों की जानकारी: इस प्रक्रिया के तहत 1,388 नर्सिंग अधिकारियों और 41 पैरामेडिकल स्टाफ को नियुक्ति दी जानी है। अभी तक दस्तावेज़ सत्यापन के बाद 570 नर्सिंग अधिकारियों और 20 रिफ्रैक्शनिस्ट पैरामेडिक्स को औपचारिक नियुक्ति पत्र सौंपे जा चुके हैं।
🔹 15 साल बाद बड़ी पहल: स्वास्थ्य मंत्री नड्डा ने कहा, “यह एक ऐतिहासिक दिन है। 15 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद हमारे नर्सिंग और पैरामेडिकल स्टाफ को नियुक्ति पत्र मिल रहे हैं। यह स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में नया उत्साह और ऊर्जा भरने का काम करेगा।”
🔹 दिल्ली को मिलेंगे 1,100 आयुष्मान आरोग्य मंदिर: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कार्यक्रम में कहा कि “31 मार्च 2026 तक दिल्ली में 1,100 आयुष्मान आरोग्य मंदिर बनाए जाएंगे, जिसके लिए केंद्र सरकार की PM-ABHIM योजना के तहत ₹1,700 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं।”
🔹 रजिस्ट्रेशन वैन का शुभारंभ: कार्यक्रम में नड्डा ने ‘आयुष्मान भारत रजिस्ट्रेशन वैन’ को रवाना किया। ये वैन अलग-अलग स्थानों पर जाकर लोगों को आयुष्मान भारत योजना में पंजीकरण में मदद करेंगी और स्वास्थ्य सुविधाओं के प्रति जागरूक करेंगी।
यह पहल न केवल स्वास्थ्य क्षेत्र में रोजगार बढ़ाने की दिशा में मील का पत्थर है, बल्कि आम लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं से जोड़ने का मजबूत माध्यम भी है।
रिपोर्ट: कंट्री इनसाइड न्यूज एजेंसी
📅 दिनांक: 6 जुलाई 2025