पोर्ट ऑफ स्पेन (त्रिनिदाद और टोबैगो) | 4 जुलाई 2025/पोर्ट ऑफ स्पेन के कम्युनिटी कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी और कमला परसाद-बिस्सेसर की मौजूदगी, भारत-त्रिनिदाद संबंधों पर हुआ जोर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज त्रिनिदाद और टोबैगो की राजधानी पोर्ट ऑफ स्पेन में भारतीय समुदाय के एक विशेष कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस आयोजन को और भी खास बना दिया वहां की पूर्व प्रधानमंत्री कमला परसाद-बिस्सेसर की गरिमामयी उपस्थिति ने।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा:
“आज का सामुदायिक कार्यक्रम विशेष रहा, खासकर त्रिनिदाद और टोबैगो की पूर्व प्रधानमंत्री कमला परसाद-बिस्सेसर की उपस्थिति के कारण। उनके द्वारा भारत-त्रिनिदाद मित्रता पर दिए गए सकारात्मक शब्दों और समर्थन के लिए मैं आभार प्रकट करता हूं।”
कार्यक्रम के दौरान दोनों नेताओं ने भारत और त्रिनिदाद एवं टोबैगो के बीच ऐतिहासिक सांस्कृतिक संबंधों, आपसी सहयोग और भविष्य की साझेदारियों को लेकर सकारात्मक दृष्टिकोण साझा किया।
कमला परसाद-बिस्सेसर ने भी भारत के वैश्विक नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि भारत और त्रिनिदाद के बीच संबंध केवल कूटनीतिक नहीं, बल्कि सांस्कृतिक और भावनात्मक भी हैं।
इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में प्रवासी भारतीय और स्थानीय नागरिक शामिल हुए। यह आयोजन भारत-त्रिनिदाद एवं टोबैगो के मजबूत और जीवंत रिश्तों का प्रतीक बन गया।
#PMModi #KamlaPersadBissessar #IndiaTrinidadRelations #PortOfSpain #IndianDiaspora #CountryInsideNewsAgency