अक्रा (घाना) | 4 जुलाई 2025/प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज घाना की संसद को ऐतिहासिक रूप से संबोधित करते हुए भारत की ओर से 1.4 अरब नागरिकों की शुभकामनाएं और सद्भावना प्रेषित की। उन्होंने खुद को विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र का प्रतिनिधि बताते हुए दोनों देशों के लोकतांत्रिक मूल्यों और साझेदारी को बल दिया।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा,
“सच्चा लोकतंत्र संवाद और बहस को बढ़ावा देता है, लोगों को एकजुट करता है, गरिमा का समर्थन करता है और मानवाधिकारों को प्रोत्साहित करता है।”
उन्होंने आगे कहा,
“भारत के लिए लोकतंत्र केवल एक व्यवस्था नहीं है, बल्कि यह हमारे मौलिक मूल्यों का हिस्सा है।”
PM मोदी के इस भाषण को दोनों देशों के बीच लोकतांत्रिक आदान-प्रदान, कूटनीतिक संबंधों और वैश्विक सहयोग को नई दिशा देने के रूप में देखा जा रहा है।
यह भाषण भारत की विदेश नीति में अफ्रीकी महाद्वीप को दी जा रही प्राथमिकता का भी स्पष्ट संकेत है। प्रधानमंत्री ने यह भी ज़ोर दिया कि भारत, घाना और पूरे अफ्रीका के साथ साझा विकास और साझा भविष्य के सिद्धांत पर काम करता रहेगा।
#NarendraModi #GhanaParliament #Democracy #IndiaAfricaTies #PMModiInGhana #CountryInsideNewsAgency
Source: PIB Press Release