पटना। कौशलेन्द्र पाण्डेय।आज मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने 1105 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित मीठापुर-महुली-पुनपुन परियोजना के अंतर्गत भूपतिपुर से पुनपुन तक के एलिवेटेड/एटग्रेड पथांश का लोकार्पण किया। इस सड़क के चालू हो जाने से राजधानी पटना से गयाजी, जहानाबाद, अरवल, औरंगाबाद और राजगीर की ओर जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि यह सड़क पटना की यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाएगी और दक्षिण बिहार के जिलों में आवागमन को आसान बनाएगी। इससे न केवल यात्रा में समय की बचत होगी बल्कि क्षेत्रीय आर्थिक विकास को भी गति मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा, “हमारी सरकार राज्य में गुणवत्तापूर्ण सड़कों का लगातार निर्माण कर रही है ताकि लोगों का जीवन आसान हो और राज्य के हर कोने तक बेहतर कनेक्टिविटी सुनिश्चित हो सके।”
यह एलिवेटेड सड़क ट्रैफिक जाम की पुरानी समस्या से जूझ रहे पटना शहर के लिए एक बड़ी सौगात मानी जा रही है। इसके शुरू होने से औद्योगिक और व्यावसायिक गतिविधियों में भी तेजी आने की उम्मीद है।
यह परियोजना बिहार सरकार की दूरदर्शी योजना का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य है राज्य को आधुनिक सड़क नेटवर्क से जोड़कर विकास के नए द्वार खोलना।