नई दिल्ली | कंट्री इनसाइड न्यूज एजेंसी/रक्षा राज्य मंत्री श्री संजय सेठ ने 11 जून 2025 को नई दिल्ली में राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) की माउंट एवरेस्ट अभियान टीम से मुलाकात की और उन्हें उनकी ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए बधाई दी। एनसीसी की इस दल ने 18 मई 2025 को विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट को सफलतापूर्वक फतह किया था।
इस अवसर पर मंत्री संजय सेठ ने कहा, “एनसीसी कैडेट्स ने साहस, अनुशासन और प्रतिबद्धता का परिचय देते हुए भारत का नाम ऊंचा किया है। यह उपलब्धि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत बनेगी।”
इस अभियान की शुरुआत 26 मार्च 2025 को हुई थी, जब दल को औपचारिक रूप से रवाना किया गया था। कठिन मौसम और भौगोलिक चुनौतियों को पार करते हुए, टीम ने 18 मई को एवरेस्ट के शिखर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
मंत्री ने टीम के सदस्यों की व्यक्तिगत हौसला अफजाई की और इस उपलब्धि को “युवा भारत की शक्ति और संकल्प का प्रतीक” बताया। उन्होंने इस तरह के अभियानों को युवाओं में देशभक्ति, साहस और नेतृत्व के गुणों को विकसित करने वाला कदम करार दिया।
एनसीसी मुख्यालय द्वारा आयोजित इस संवाद कार्यक्रम में वरिष्ठ सैन्य अधिकारी, एनसीसी अधिकारी और कैडेट्स के परिजन भी उपस्थित रहे।
यह अभियान न सिर्फ साहसिक उपलब्धि है बल्कि देश के युवाओं की क्षमताओं और जज़्बे की एक बेमिसाल मिसाल भी है।
रिपोर्ट: कंट्री इनसाइड न्यूज एजेंसी, नई दिल्ली