कंट्री इनसाइड न्यूज एजेंसी, अरवल से रिपोर्ट/सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 11 वर्ष: अरवल में भाजपा की प्रेस वार्ता, मोदी सरकार के कार्यकाल को बताया स्वर्णिम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 11 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आज अरवल जिले में भारतीय जनता पार्टी द्वारा एक विशेष प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र तिवारी ने की। इस अवसर पर जिला महामंत्री संजीव जी, उपाध्यक्ष सत्येन्द्र विश्वकर्मा, जिला प्रवक्ता राहुल यादव एवं शंकर सहनी सहित कई प्रमुख नेता उपस्थित रहे।
प्रेस वार्ता में वक्ताओं ने जोर देकर कहा कि मोदी सरकार के 11 साल देश के इतिहास में “सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण” के लिए समर्पित रहे हैं। भाजपा नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने एक नए भारत के निर्माण की दिशा में ऐतिहासिक कदम बढ़ाए हैं।
जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी ने कहा,
“मोदी सरकार का यह कार्यकाल स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज होगा। प्रधानमंत्री ने हर वर्ग, खासकर गरीबों, किसानों, महिलाओं और युवाओं के हित में काम किया है।”
भाजपा प्रवक्ता सचितानंद पियूष ने कहा कि इस अवधि में देश ने गरीब कल्याण योजना, आयुष्मान भारत, उज्ज्वला योजना, हर घर जल, डिजिटल इंडिया और आत्मनिर्भर भारत जैसी ऐतिहासिक योजनाओं का लाभ उठाया।
इस मौके पर केंद्रीय नेताओं विनोद तावड़े, दिलीप जायसवाल, नित्यानंद राय, सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा द्वारा चलाए जा रहे जनसंपर्क अभियानों की भी चर्चा हुई और बताया गया कि कैसे ये नेता पूरे बिहार में मोदी सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचा रहे हैं।
कार्यक्रम का उद्देश्य आमजन को यह बताना था कि पिछले 11 वर्षों में मोदी सरकार ने भ्रष्टाचार मुक्त, पारदर्शी और परिणामकारी शासन दिया है, जिससे भारत वैश्विक मंच पर एक शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में उभरा है।
रिपोर्ट: कंट्री इनसाइड न्यूज एजेंसी, अरवल