सौरभ निगम/नई दिल्ली, 11 जून 2025 —केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कल नई दिल्ली में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में पिछले 11 वर्षों में बिजली क्षेत्र में हुए परिवर्तनकारी विकास को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि बीते एक दशक में सरकार ने बिजली क्षेत्र को सुदृढ़ करने के लिए नीतिगत, तकनीकी और ढांचागत सुधारों को प्राथमिकता दी है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार का मुख्य उद्देश्य “सभी को हर समय बिजली” (24×7 Power for All) उपलब्ध कराना है और देश के हर घर तक बिजली की पहुंच सुनिश्चित करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है।
उन्होंने बताया कि इस अवधि में गांव-गांव तक विद्युतीकरण, बिजली आपूर्ति की गुणवत्ता में सुधार, नवीकरणीय ऊर्जा को प्रोत्साहन, और डिजिटल टेक्नोलॉजी आधारित स्मार्ट ग्रिड प्रणाली को अपनाया गया है, जिससे बिजली वितरण प्रणाली अधिक प्रभावी और पारदर्शी बनी है।
मंत्री ने यह भी कहा कि सरकार अब बिजली उत्पादन से लेकर वितरण तक के सभी क्षेत्रों में आत्मनिर्भर भारत के तहत स्थानीय तकनीकों और संसाधनों का अधिकतम उपयोग कर रही है।
यह संवाददाता सम्मेलन देश में ऊर्जा क्षेत्र की उपलब्धियों और जन-कल्याणकारी योजनाओं की सफलता को सामने लाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था।
(प्रेषक – कंट्री इनसाइड न्यूज एजेंसी)
Source: PIB Press Release