पटना से कंट्री इनसाइड न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट:राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर एक बार फिर नीतीश सरकार पर बड़ा हमला बोला है। अपने ताजा ट्वीट में लालू यादव ने दावा किया है कि नीतीश कुमार के शासनकाल में अब तक 65,000 से अधिक हत्याएं हो चुकी हैं।
लालू यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा,
“बिहार में नीतीश कुमार के सुशासन के 18 सालों में 65,000 से अधिक हत्याएं हुई हैं। यह कैसा सुशासन है जहाँ अपराधी बेखौफ हैं और आम जनता असुरक्षित?”
लालू यादव का यह बयान ऐसे समय आया है जब राज्य में लगातार आपराधिक घटनाओं की खबरें सामने आ रही हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि जब मुख्यमंत्री हर मंच से सुशासन का दावा करते हैं, तब इन हत्याओं का जवाब कौन देगा?
इस ट्वीट के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है, और एक बार फिर बिहार की कानून व्यवस्था पर सियासी जंग तेज हो गई है।