पटना से कौशलेन्द्र पाण्डेय की रिपोर्ट:राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव द्वारा बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर किए गए ट्वीट पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने करारा पलटवार किया है। सम्राट चौधरी ने कहा कि, “बिहार में कोई भी आपराधिक घटना होती है तो 48 घंटे के अंदर गिरफ्तारी होती है और सख्त कार्रवाई की जाती है। यही सुशासन का प्रतीक है। यहां ऑर्गेनाइज्ड क्राइम नहीं है, जैसा कि लालू यादव के शासनकाल में खुद वही चलाते थे।”
लालू यादव ने ट्वीट कर दावा किया था कि नीतीश कुमार के शासन में 65,000 आपराधिक घटनाएं हो चुकी हैं। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने सवाल उठाया, “60 हजार का आंकड़ा कहां से लाए? कोई डेटा जारी करें, सिर्फ बोल देने से कुछ नहीं होता।”
सम्राट चौधरी ने आगे कहा, “लालू यादव 15 साल तक सिर्फ बोलते रहे, एक आदमी को आरक्षण तक नहीं दिया। मुद्दा उठाना उनके परिवार का परम धर्म है, लेकिन बिहार की जनता जानती है कि उनका 15 साल का शासन गुंडागर्दी, अपराध, बालू माफिया और बलात्कारियों के संरक्षण का प्रतीक था।”
सम्राट चौधरी ने दो टूक कहा कि बिहार में अब कानून का राज है, और लालू राज की तरह जंगलराज की वापसी नहीं होने दी जाएगी।