सौरभ निगम/नई दिल्ली/मुंबई, 10 जून 2025: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला है। मुंबई में ट्रेन से गिरकर कई लोगों की दर्दनाक मौत की घटना को लेकर उन्होंने सरकार की जवाबदेही पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।
राहुल गांधी ने कहा, “जब मोदी सरकार अपने 11 साल की ‘सेवा’ का जश्न मना रही है, तब देश की असली तस्वीर मुंबई की एक दर्दनाक खबर में दिखती है, जहां ट्रेन से गिरकर कई लोगों की मौत हो गई।”
उन्होंने कहा कि भारतीय रेल करोड़ों लोगों की जिंदगी की रीढ़ है, लेकिन आज यह असुरक्षा, अव्यवस्था और भीड़भाड़ का प्रतीक बन गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार के 11 साल सिर्फ प्रचार के रहे, न जवाबदेही दिखी, न बदलाव आया।
राहुल गांधी ने कहा, “सरकार अब 2025 पर बात करना छोड़कर 2047 के सपने बेच रही है, लेकिन देश आज जो झेल रहा है, उसे देखने वाला कौन है?”
उन्होंने हादसे में जान गंवाने वाले यात्रियों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
इस हादसे ने एक बार फिर रेलवे की मौजूदा स्थिति पर चिंता बढ़ा दी है, वहीं विपक्ष ने इसे लेकर सरकार पर जवाबदेही तय करने की मांग तेज कर दी है।