Kaushlendra Pandey/नई दिल्ली, 10 जून 2025: भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार (PSA) कार्यालय द्वारा राष्ट्रीय वन हेल्थ मिशन (#NationalOneHealthMission) के अंतर्गत पहली राज्य/केंद्र शासित प्रदेशों की सहभागिता कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर यूथ एंगेजमेंट प्रोग्राम और वन हेल्थ डैशबोर्ड का भी शुभारंभ किया गया।
प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार प्रोफेसर अजय सूद ने बताया कि यह डैशबोर्ड देशभर में राज्यों, केंद्र सरकार के मंत्रालयों/विभागों एवं अन्य एजेंसियों द्वारा चलाई जा रही वन हेल्थ पहलों का एक समर्पित ‘वन-स्टॉप रिपॉजिटरी’ होगा। इसके माध्यम से सभी संबंधित गतिविधियों और सूचनाओं तक सहज पहुंच सुनिश्चित की जा सकेगी।
उन्होंने कहा कि यूथ एंगेजमेंट प्रोग्राम के समय पर लॉन्च से मिशन के उद्देश्यों को नई ऊर्जा और युवा दृष्टिकोण प्राप्त होगा, जिससे देश में वन हेल्थ की अवधारणा को और व्यापक रूप से अपनाया जा सकेगा।
कार्यशाला में विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रतिनिधियों, वैज्ञानिकों, नीति-निर्माताओं और विशेषज्ञों ने भाग लिया। इस पहल का उद्देश्य मानव, पशु और पर्यावरण स्वास्थ्य के बीच जुड़ाव को समझते हुए, समग्र दृष्टिकोण से सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली को सशक्त करना है।
राष्ट्रीय वन हेल्थ मिशन भारत सरकार की एक महत्त्वाकांक्षी पहल है, जो ‘एक स्वास्थ्य’ की अवधारणा के तहत विभिन्न विभागों और समुदायों को जोड़कर सतत विकास और स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करने का कार्य कर रही है।