Kaushlendra Pandey/पटना, 10 जून 2025: राजधानी पटना स्थित 1 अण्णे मार्ग पर आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में प्रतिष्ठित अंग्रेज़ी दैनिक समाचार पत्र ‘इंडियन एक्सप्रेस’ के पटना संस्करण का औपचारिक शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने इंडियन एक्सप्रेस समूह को पटना से प्रकाशन आरंभ करने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इंडियन एक्सप्रेस जैसी राष्ट्रीय स्तर की समाचार संस्था का बिहार में सशक्त उपस्थिति दर्ज कराना पत्रकारिता की गुणवत्ता और लोकतंत्र की मजबूती के लिए एक सकारात्मक कदम है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि इंडियन एक्सप्रेस का पटना संस्करण राज्य के जनमानस की आवाज़ को राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व देगा और निष्पक्ष व निर्भीक पत्रकारिता की मिसाल कायम करेगा।
इस अवसर पर इंडियन एक्सप्रेस समूह के वरिष्ठ पदाधिकारी, पत्रकार, बुद्धिजीवी, प्रशासनिक अधिकारी एवं कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। समारोह का आयोजन ‘संकल्प’, 1 अण्णे मार्ग परिसर में किया गया जहाँ एक सादगीपूर्ण परंतु गरिमामय वातावरण देखने को मिला।
इंडियन एक्सप्रेस का यह नया कदम बिहार में मीडिया जगत को नई दिशा और दृष्टि देने की उम्मीद के साथ जुड़ा है।