मणिपुर में बड़ी कार्रवाई: DRI, कस्टम, असम राइफल्स और मणिपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 55.52 करोड़ रुपये की ड्रग्स और नकदी जब्त, 5 गिरफ्तार
मणिपुर में ड्रग्स तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI), कस्टम विभाग, असम राइफल्स और मणिपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने करीब 55.52 करोड़ रुपये मूल्य की ड्रग्स और नकदी जब्त की है। इस कार्रवाई के दौरान पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।
प्रेस सूचना ब्यूरो द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, यह अभियान राज्य में चल रहे नशा विरोधी अभियानों की एक महत्वपूर्ण कड़ी है। पकड़ी गई वस्तुओं में हेरोइन, मेथामफेटामाइन जैसी मादक पदार्थ शामिल हैं। ये कार्रवाई मणिपुर के मोरेह, इंफाल और आसपास के क्षेत्रों में की गई।
अधिकारियों का मानना है कि यह नेटवर्क अंतरराष्ट्रीय तस्करी से जुड़ा हो सकता है, जिसकी जांच गहनता से की जा रही है। यह सफलता सुरक्षा एजेंसियों की आपसी समन्वय और खुफिया जानकारी के बेहतर उपयोग का नतीजा है।
कंट्री इनसाइड न्यूज एजेंसी