रिपोर्ट: कंट्री इनसाइड न्यूज एजेंसी/नई दिल्ली। मोदी सरकार के 11 वर्षों की उपलब्धियों को समर्पित “सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण” अभियान के तहत अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय ने आज एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में मंत्रालय की योजनाओं, उपलब्धियों और अल्पसंख्यकों के सशक्तिकरण के लिए किए गए प्रयासों को प्रदर्शित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री श्री श्रीपद नाइक ने की। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने अल्पसंख्यकों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने और बिना भेदभाव के कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने का कार्य किया है।
इस अवसर पर हुनर हाट, स्कॉलरशिप योजनाएं, नवसृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम (PMJVK) और वक्फ संपत्तियों के डिजिटलीकरण जैसे महत्वपूर्ण अभियानों पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई गई।
श्री नाइक ने कहा कि “मंत्री बनने के बाद अल्पसंख्यक समाज की बेहतरी के लिए हरसंभव प्रयास करना मेरी प्राथमिकता है। यह मंत्रालय ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ के मंत्र को पूरी निष्ठा से आत्मसात कर रहा है।”
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लाभार्थ