नई दिल्ली, कंट्री इनसाइड न्यूज एजेंसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज राजधानी दिल्ली में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह से शिष्टाचार मुलाकात की।
इस दौरान दोनों नेताओं के बीच उत्तर प्रदेश से जुड़े महत्वपूर्ण प्रशासनिक व विकासात्मक मुद्दों पर सकारात्मक चर्चा हुई। माना जा रहा है कि आगामी योजनाओं और केंद्र-राज्य समन्वय को और मजबूत करने को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की यह भेंट ऐसे समय में हुई है जब केंद्र और राज्य सरकारें नई नीतियों के क्रियान्वयन को लेकर तेज़ी से आगे बढ़ रही हैं। हालांकि, यह मुलाकात ‘शिष्टाचार भेंट’ कही जा रही है, लेकिन इसके राजनीतिक मायने भी निकाले जा रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार, दोनों नेताओं ने प्रदेश में कानून-व्यवस्था, सहकारिता योजनाओं के विस्तार और विकास परियोजनाओं की प्रगति पर भी चर्चा की।