पटना 6 जून 2025 ; राजद के राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी डॉ रामचन्द्र पूर्वे द्वारा सभी राज्यों के लिए प्रदेश अध्यक्षों एवं राष्ट्रीय
परिषद के सदस्यों के चुनाव का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। उक्त जानकारी देते हुए पार्टी के सहायक राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी चित्तरंजन गगन ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों का चुनाव के लिए 14 जून को नामांकन होगा और 19 जून को राज्य परिषद की बैठक होगी। विस्तृत कार्यक्रम की घोषणा सम्बद्ध राज्यों के राज्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा जिला ईकाईयों का चुनाव सम्पन्न होने के बाद की जाएगी। गत 5 जून से सभी राज्यों में जिला अध्यक्षों और राज्य परिषद के सदस्यों का चुनाव चल रहा है।