पटना : बिहार के सबसे बड़े ज्वेलरी हाउस श्री हरी ज्वेलर्स इस साल का सबसे सस्ता ऑफर लेकर आया है। श्री हरी ज्वेलर्स ने सबसे सस्ते गोल्ड रेट के साथ – साथ सबसे सस्ते मेकिंग चार्ज की पेशकश की है। बोरिंग रोड चौराहा स्थित श्री हरी ज्वेलर्स शोरूम में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए श्री हरी ज्वेलर्स के निदेशक शांतम खेमका ने बताया कि हम अपने ग्राहकों के लिए सबसे यूनिक और लेटेस्ट डिज़ाइन के गहनों की सबसे बढ़िया रेंज लेकर आए हैं, जहाँ ग्राहकों को गोल्ड, डायमंड, कुंदन, पोल्की और प्लेटिनम के लेटेस्ट डिज़ाइन मिलेंगे। इसके अलावे सिल्वर में भी ग्राहकों को विस्तृत कलेक्शन मिलेंगे। हम अपने ग्राहकों के लिए एक आकर्षक और सबसे सस्ता ऑफर भी लेकर आए हैं जहाँ आपको गोल्ड की चेन पर बनवाई चार्ज मात्र 6.6 प्रतिशत ली जा रही है वो भी बिना शर्त के। इसके अलावे 20 प्रतिशत की बुकिंग अमाउंट पर आप अपने गहनों की बुकिंग कर सकते है। उन्होंने बताया कि सोने की एक्सचेंज वैल्यू भी आपको शत प्रतिशत मिलेगी। इसके अलावे श्री हरि ज्वेलर्स ने एक कैंपेन बी द चेंज और हंगर फ्री बिहार गरीब बच्चों के लिए शुरू किया है जिसके तहत गरीब बच्चों के लिए पढ़ाई के सामग्री की व्यवस्था एवं खाने की व्यवस्था दी जाएगी। श्री हरी ज्वेलर्स के पटना के तीनों स्टोर्स – जगदेवपथ पीलर नंबर -14 के सामने, सगुना मोड़ और बोरिंग रोड ग्राहकों की सेवा में सदैव तत्पर हैं।
