पटना, 05 जून : टी.पी.एस. कॉलेज के वनस्पति विज्ञान विभाग के तत्वाधान में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ”प्लास्टिक प्रदूषण की समस्या एवं समाधान पर परिचर्चा सह पौधा वितरण समारोह का आयोजन किया गया । इस समारोह की मुख्य अतिथि प्रधानाचार्या प्रो. रूपम, विशिष्ट अतिथि कॉलेज के मुख्य कुलानुसाशक प्रो. अबू बकर रिज़वी थे । प्रो. रूपम ने प्लास्टिक प्रदूषण की समस्या एवं निदान के बारे में चर्चा करते हुए बताया कि विश्व में प्लास्टिक प्रदूषण में भारत की देन प्रथम है । वर्ष 2025 में लगभग 460 मिलियन टन प्लास्टिक प्रदूषण होगा । प्रदूषण की समस्या को रोकने के लिए एक कारगर कानून के साथ लोगों में जागरूकता जरूरी है । आयोजन सचिव सह विभागाध्यक्ष डॉ. विनय भूषण ने माइक्रोप्लास्टिक एवं नैनोप्लास्टिक का मनुष्यों एवं पौधों पर होने वाले कुप्रभाव की चर्चा की । प्रो. रिज़वी ने पौधे वितरण के बाद बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को पर्यावरण की देखभाल की जिम्मेवारी लेनी होगी । प्रो. प्रशांत एवं प्रो. मुकुन्द कुमार ने भी इस समारोह को संबोधित किया । सभी छात्र-छात्राओं के बीच छायादार पौधे का वितरण किया गया एवं उसकी देखभाल का संकल्प दिलाया गया ।