कंट्री इनसाइड न्यूज एजेंसी, नई दिल्ली:विश्व पर्यावरण दिवस 2025 के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज नई दिल्ली स्थित प्रधानमंत्री आवास परिसर में सिंदूर के पौधे का वृक्षारोपण किया। इस पौधे को हाल ही में गुजरात दौरे के दौरान कच्छ की वीरांगना माताओं-बहनों ने उन्हें भेंट किया था।
प्रधानमंत्री मोदी ने इस भावुक क्षण को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा, “1971 के युद्ध में साहस और पराक्रम की अद्भुत मिसाल पेश करने वाली कच्छ की वीरांगना माताओं-बहनों ने हाल ही में मुझे सिंदूर का पौधा भेंट किया था। आज विश्व पर्यावरण दिवस पर मुझे उसे प्रधानमंत्री आवास में लगाने का सौभाग्य मिला। यह पौधा हमारी नारीशक्ति के शौर्य और प्रेरणा का सशक्त प्रतीक बना रहेगा।”
प्रधानमंत्री के इस कदम को पर्यावरण संरक्षण और नारीशक्ति के सम्मान से जोड़ते हुए देशभर में सराहा जा रहा है। यह वृक्षारोपण न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक संदेश है, बल्कि मातृशक्ति के योगदान और बलिदान को भी सम्मानित करता है।
#PMModi #WorldEnvironmentDay2025 #SindoorPlant #NariShakti #Environment #प्रधानमंत्रीमोदी #कंट्रीइनसाइडन्यूजएजेंसी