कंट्री इनसाइड न्यूज एजेंसी, पटना:विश्व पर्यावरण दिवस 2025 के अवसर पर बिहार के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज जे. पी. गंगा पथ पर वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि “भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए पर्यावरण को सुरक्षित रखना अनिवार्य है। जलवायु परिवर्तन के खतरों को कम करने के लिए पौधारोपण आवश्यक कदम है।”
मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे जल-जीवन-हरियाली अभियान के सफल क्रियान्वयन की सराहना की और लोगों से अपील की कि वे अपने आस-पास अधिक से अधिक पौधे लगाकर स्वच्छ और हरित पर्यावरण निर्माण में योगदान दें।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी, मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, मंत्री डॉ. सुनील कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित नेताओं और अधिकारियों ने भी वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दर्शाई।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार पर्यावरण सुधार के लिए लगातार काम कर रही है और समाज के हर वर्ग को इसमें सहभागी बनना चाहिए।
#JDU #Bihar #NitishKumar #EnvironmentDay2025 #WorldEnvironmentDay #जलजीवनहरियाली