Kaushlendra Pandey/विश्व पर्यावरण दिवस 2025 के अवसर पर लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, बिहार सरकार द्वारा पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर माननीय मंत्री श्री नीरज कुमार सिंह ने विभाग के निर्माणाधीन मुख्यालय परिसर (शेखपुरा, पटना) में पौधरोपण कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
माननीय मंत्री श्री सिंह ने इस अवसर पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आह्वान “एक पेड़ माँ के नाम” का स्मरण करते हुए सभी बिहारवासियों से अपील की कि वे पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक कदम बढ़ाएं और विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाएं। उन्होंने कहा, “हर घर नल का जल योजना से हमें शुद्ध पेयजल की सुविधा मिली है, अब समय है कि हम इसके दुरुपयोग को रोकें और जल संरक्षण को जीवनशैली का हिस्सा बनाएं।
माननीय मंत्री ने यह भी बताया कि यह कार्यक्रम माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की महत्त्वाकांक्षी योजना जल-जीवन-हरियाली अभियान के अंतर्गत किया गया है। उन्होंने कहा, “हमारी सोच है कि जब तक यह भवन पूरी तरह बनकर तैयार हो, तब तक परिसर में लगाए गए ये पौधे भी परिपक्व होकर छाया देने लगें।
इस कार्यक्रम में विभाग के प्रधान सचिव श्री पंकज कुमार, अभियंता प्रमुख सह विशेष सचिव श्री नित्यानंद प्रसाद, तथा विभाग के अन्य वरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे। सभी ने पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता पर बल दिया और अधिकाधिक पौधरोपण का संकल्प लिया।