रिपोर्ट: कौशलेन्द्र पाण्डेय-CIN/आदमपुर (पंजाब), 13 मई 2025: प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह आदमपुर वायुसेना स्टेशन पहुंचकर भारतीय वायुसेना के जांबाज़ जवानों से मुलाकात की और उनके अदम्य साहस को नमन किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने राष्ट्र की सुरक्षा और सैन्य शक्ति को लेकर एक दृढ़ संदेश दिया।
वायुसेना के अधिकारियों और जवानों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने दो टूक कहा, “भारत अब किसी भी प्रकार के न्यूक्लियर ब्लैकमेल को सहन नहीं करेगा। अगर कोई हमें डराने की कोशिश करेगा, तो हम उसका माकूल जवाब देंगे — पूरी ताकत और दृढ़ संकल्प के साथ।”
यह बयान ऐसे समय में आया है जब पड़ोसी देशों की ओर से परमाणु शक्ति के माध्यम से दबाव बनाने की कोशिशें तेज़ हुई हैं। प्रधानमंत्री मोदी का यह स्पष्ट और कड़ा रुख भारत की नई सामरिक नीति का संकेत देता है, जिसमें अब केवल रक्षा नहीं, बल्कि निर्णायक कार्रवाई की भी तैयारी है।
प्रधानमंत्री ने वायुसेना की युद्ध क्षमता और ऑपरेशन सिंदूर के तहत चल रही गतिविधियों की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि देश को अपने सुरक्षाबलों पर गर्व है, और सरकार हर कदम पर उनके साथ खड़ी है।
आदमपुर एयरबेस पर प्रधानमंत्री की यह उपस्थिति न केवल जवानों के मनोबल को ऊँचा करने वाली रही, बल्कि देश को यह भरोसा भी दिलाया कि भारत की सुरक्षा अडिग है, और कोई भी शक्ति इसे चुनौती नहीं दे सकती।
(रिपोर्ट: कंट्री इनसाइड न्यूज एजेंसी)