Kaushlendra Pandey/पटना/नई दिल्ली: पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार से कड़ा रुख अपनाने की मांग की है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया है कि वे संसद का विशेष सत्र बुलाएं और आतंकी हमले से लेकर सीजफायर तक की तिथिवार व बिंदुवार जानकारी संसद के माध्यम से देश के समक्ष रखें।
तेजस्वी यादव ने कहा कि यह समय है जब पूरा देश एक स्वर, एक ध्वनि में भारतीय सेना के अद्वितीय शौर्य, वीरता और पराक्रम को धन्यवाद दे। साथ ही आतंकवाद को पनाह देने वाले देश “आतंकिस्तान” को भारतवर्ष से एक साझा और कठोर संदेश दिया जाए।
तेजस्वी यादव ने अपने बयान में कहा:
“प्रधानमंत्री जी से आग्रह है कि संसद का विशेष सत्र बुलाकर पहलगाम की आतंकी घटना से लेकर सीजफायर तक तिथिवार और बिंदुवार जानकारी देते हुए देश को भरोसे में लें। ताकि समस्त भारतवासी संसद के माध्यम से एक स्वर, एक ध्वनि में भारतीय सेना को धन्यवाद देते हुए विभिन्न पहलुओं पर विचार रखें और आतंक की प्रयोगशाला चलाने वाले देश ‘आतंकिस्तान’ को समस्त भारत वर्ष से एक साझा संदेश जाए।”
तेजस्वी यादव का यह बयान ऐसे समय में आया है जब देशभर में पहलगाम की आतंकी घटना को लेकर आक्रोश और चिंता व्याप्त है। उनके इस मांग को कई राजनीतिक विश्लेषक एक जिम्मेदार विपक्षी स्वर के रूप में देख रहे हैं जो सरकार को सजग और पारदर्शी दृष्टिकोण अपनाने के लिए प्रेरित करता है।