Kaushlendra Pandey/पटना/जम्मू: जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर देश की रक्षा करते हुए बिहार के छपरा निवासी सीमा सुरक्षा बल (BSF) के बहादुर सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज ने शहादत दी। उनकी वीरता और बलिदान पर पूरा देश गर्व महसूस कर रहा है।
इस मौके पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने ट्वीट कर कहा,
“जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर देश की सुरक्षा के लिए शहादत देने वाले छपरा, बिहार के रहने वाले BSF के बहादुर सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज साहब की वीरता और बलिदान पर सलाम एवं कोटिशः नमन। देशवासी सदैव उनके शौर्य, पराक्रम, साहस, बलिदान और देशप्रेम को नमन करते रहेंगे।”
तेजस्वी यादव ने कहा कि सब-इंस्पेक्टर इम्तियाज जैसे वीर जवानों के कारण ही देश सुरक्षित है। उनका यह बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने सरकार से शहीद के परिवार को हरसंभव सहायता देने की मांग भी की।
पूरे देशभर में शहीद इम्तियाज की शहादत पर शोक और गर्व का वातावरण है। सोशल मीडिया पर भी लोग उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।