कंट्री इनसाइड न्यूज एजेंसी/नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने आज सम्राट चौधरी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि सम्राट चौधरी आज उन पर और उनके पिता लालू प्रसाद यादव पर बयानबाजी कर रहे हैं, जबकि हकीकत यह है कि लालू यादव ने ही उन्हें मंत्री और विधायक बनाया था। तेजस्वी ने कहा, “आखिरी बार जब सम्राट चौधरी चुनाव लड़े थे, तो हमारी पार्टी से ही जीतकर आए थे।”
तेजस्वी यादव ने सम्राट चौधरी को राजनीति में “पिछले दरवाजे से आने वाला” करार देते हुए कहा कि भाजपा में शामिल होने के बाद वे “ताबड़तोड़ तेल मालिश” करने के लिए बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “लालू जी का नाम लिए बिना इन लोगों की रोजी-रोटी नहीं चल सकती।”
दिलीप जायसवाल के बयान पर पलटवार
तेजस्वी यादव ने दिलीप जायसवाल के उस बयान पर भी प्रतिक्रिया दी जिसमें कहा गया था कि तेजस्वी सत्ता में आने का सपना देख रहे हैं। तेजस्वी ने जवाब देते हुए कहा, “सपनों को हम हकीकत में बदलने जा रहे हैं, यही मेरा जवाब है उन्हें।”
प्रधानमंत्री मोदी के बयान पर तेजस्वी का समर्थन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ‘मन की बात’ कार्यक्रम में आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब देने के बयान का समर्थन करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, “जो भी आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने का कार्य करेगा, हम उनके साथ हैं।”