CIN ब्यूरो /प्रशांत किशोर ने मुसलमान वोटर को बताया किरासन तेल, कहा तेजस्वी के लालटेन से निकल रहा किरासन तेल जन सुराज में कर रहा शिफ्ट, तेजस्वी का लालटेन अभी भूकभुका रहा कुछ समय बाद बुझ जाएगा यह लालटेन, लालू और नीतीश राज में नही कोई अंतर, लालू राज में अपराधी बंदूक दिखा करता था अपराध नीतीश राज में अधिकारी कलम और बंदूक दिखा मचाई है लूट, बीजेपी विधायक बचौल के बयान पर भड़के प्रशांत किशोर ने कहा bjp के बाप का नही है राज, बाबा बागेश्वर के हिन्दू राष्ट्र के बयान पर भी उठाए सवाल, प्रशांत किशोर पहुचे दरभंगा संवाददाता सम्मेलन में कही कई बड़ी बात .बिहार के दरभंगा पहुचे जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर सर्किट हाउस में एक प्रेस कांफ्रेंस कर कई अहम बाते कही जिसमे उन्होंने मुसलमान वोटर को किरासन तेल बताया और कहा कि लालू की लालटेन में अब तक मुसलमान वोटर तेल बन लालटेन को जलाए हुए था अब लालटेन से किरासन तेल निकल जनसुराज की तरफ आने लगा है तो लालटेन भूकभुकाने लगा है जब पूरा किरासन तेल निकल जायेगा तो लालटेन भी बुझ जाएगा ।इसके अलावा प्रशांत किशोर ने लालू राज और नीतीश के राज को एक बराबर बताते कहा कि लालू और नीतीश के राज में सिर्फ एक अंतर है कि लालू राज में अपराधी बंदूक दिखा लुटता था नीतीश राज में अधिकारी कलम ओर बंदूक दिखा लूट मचाये हुए हैसाथ कि होली और जुम्मे की नवाज एक दिन होने पर बीजेपी के विधायक हरिभूषण बचौल के बयान पर आपत्ति जताते कड़े शब्दों का प्रयोग करते कहा कि यहां बीजेपी के विधायक के बाप का राज नही की बीजेपी के विधायक जो कहेंगे वही हिग बल्कि यहाँ जनता का राज है और जनता जो चाहेगी वह होगा ।अंत मे बाबा बागेश्वर के हिन्दू राष्ट्र की मांग वाले सवालों का जबाब देते हुए कहा कि ना तो बाबा बिहार के है ना ही बाबा के कहने से देश चलेगा देश संविधान से चलेगा और संविधान को कोई बदल नही सकता है । अगर बीजेपी के विधायक या नेता को बाबा का समर्थन करते है तो देश के प्रधानमंत्री और गृह मंत्री सदन में यह घोषणा करें कि देश को हिन्दू राष्ट्र बनायेंगे.