लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) का होली मिलन समारोह कल 12 मार्च को पार्टी के 1 व्हीलर रोड स्थित प्रदेश कार्यालय में धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया जाएगा।पार्टी के मुख्य प्रवक्ता डॉ0 राजेश भट्ट ने प्रेस को बताया कि रंग और उमंग का त्योहार होली के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान शामिल होंगे। इस अवसर पर पार्टी के सभी सांसद बिहार से जुड़े सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी प्रदेश अध्यक्ष सभी प्रदेश उपाध्यक्ष सभी प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश महासचिव सचिव और सभी जिलों के जिला अध्यक्ष समेत पार्टी के हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल होंगे ।
