कटिहार /कारगिल प्रकाश स्तंभ पहुंच कर कांग्रेस नेताओं ने पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिक को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया। युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष मनी पासवान के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं ने पुष्प अर्पित करते हुए सभी वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी शहादत को याद किया। मौके पर मुख्य रूप से नगर अध्यक्ष राजेश रंजन मिश्रा मौजूद रहे। वहीं युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मनी पासवान ने कहा कि पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों की शहादत को भूला नहीं जा सकता है उन्होंने कहा कि 14 फरवरी का दिन हम सभी देशवासियों के लिए काला दिन है क्योंकि 14 फरवरी के दिन हमारे देश ने कई वीर जवानों को खो दिया। वहीं नगर अध्यक्ष राजेश रंजन मिश्रा ने कहा कि पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों की शहादत पर वीर जवानों को शत-शत नमन है उन्होंने कहा कि जिस प्रकार साजिश के तहत वीर जवानों पर हमला किया गया था और हमारे देश ने कई वीर जवानों को खो दिया था जो काफी पीड़ा दायक है उन्होंने कहा कि देश के लिए मर-मिटने वाले वीर सैनिकों के बलिदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता है। ये शहीद हमारे देश के सच्चे नायक हैं और रहेंगे। मौके पर सन्नी कुमार, नीरज पोद्दार, राकेश पोद्दार, मनीष कुमार, चिंटू कुमार, चंदन कुमार,मनीष कुमार पासवान,अभय कुमार मिश्रा, अंशु कुमारी, चांदनी कुमारी, आर्यन कुमार, विश्वकर्मा, सुमित कुमार सिंह, विनय कुमार सहित युवा कांग्रेस से जुड़े कई नेता मुख्य रूप से मौजूद थे।
