लुधियाना, शशिकांत मिश्रा : जमालपुर की गोल मार्कीट में रविवार रात्रि खरीदारी करने आए प्राइवेट बैंक के चैनल पार्टनर के गले से झपटमारों ने उस समय सोने की चेन झपट ली, जब वह अपनी बच्ची के साथ दुकान के बाहर मेहंदी वाले के पास बैठकर बात कर रहा था। पीड़ित ने घटना की शिकायत थाना फोकल प्वाइंट पुलिस को दी है। ढंडारी खुर्द की जगदीश कालोनी निवासी मुनीश कुमार ने बताया कि वे प्राइवेट बैंक में चैनल पार्टनर है।
रविवार रात नौ बज के करीब अपनी पत्नी, बेटी और भाई-भाभी के साथ गोल मार्कीट में कोई सामान लेने आया था। इस दौरान उसकी पत्नी, भाई, भाभी वहां ब्यूटी सैंटर मनियारी की दुकान में समान लेने चले गए और वह दुकान के बाहर मेहंदी वाले के पास कुर्सी पर अपनी बेटी के साथ बैठ गया। अभी वह बैठकर मेहंदी वाले से बात ही कर रहा था कि तभी थोड़ी दूरी पर खड़े एक युवक पीछे से आया और उसके गले में पहनी सवा तोले के करीब की सोने की चेन खींचकर भाग गया। थाना फोकल प्वाइंट एसएचओ गुरप्रीत सिंह हांडा ने बताया कि अज्ञात झपटमारों के खिलाफ मामला दर्ज कर इलाके में लगे कैमरे चेक किये जा रहे है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।