लुधियाना, निखिल दुबे : लुधियाना साहनेवाल पुलिस ने लूटपाट व डकैती करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को काबू किया है, जबकि दो सदस्य फरार हो गए. फरार आरोपियों को काबू करने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने चोरी के वाहन व मोबाइल फोन बरामद किए हैं.
एडीसीपी देव सिंह ने बताया कि साहनेवाल पुलिस ने नाकाबंदी कर गुप्त सूचना के आधार पर बलविंदर सिंह उर्फ बिंदर निवासी भैरोंमुना कुमकलां लुधियाना और रघुवीर सिंह उर्फ बीर निवासी गाँव चक माफी थाना समराला को काबू किया गया है. आरोपियों के कब्जे से पांच बाइक और 10 मोबाइल फोन बरामद किया गया हैं. जबकि इनके दो साथी मनदीप सिंह उर्फ बिल्ला तथा सन्नी फरार हैं.
एडीसीपी देव सिंह ने बताया कि दोषी अब तक 15-16 वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. जिनके खिलाफ पहले भी विभिन्न थानों में चोरी, डकैती, लूटपाट, मारपीट के कई मामले दर्ज हैं। दोषियों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है.