रामशंकर की रिपोर्ट /मधुबनी में दो दिवसीय शिल्प प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन. विधायक रामप्रीत पासवान व अन्य गणमान लोगो के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आयोजन किया गया,कार्यालय विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार सम्पूर्ण देश भर में हस्तशिल्प क्षेत्र के समय विकास एवं संवर्धन हेतु कार्य कर रही है। इसी क्रम में कार्यालय विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) हस्तशिल्प सेवा केंद्र मधुबनी द्वारा दो दिवसीय शिल्प प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जैसा कि सभी जानते है कि कृषि के बाद हस्तशिल्प दूसरा सबसे बड़ा ऐसा क्षेत्र है जो रोजगार प्रदान कर रही है। इसी क्रम में लोगों में जागरूकता लाने तथा शिल्प के समग्र विकास एवं संवर्धन हेतु बिहार राज्य के समस्त शिल्प कला के पुरस्कृत अनुसूचित समुदाय के प्रतिष्ठित शिल्पकारों द्वारा शिल्प का प्रत्यक्ष प्रदर्शन किया जाएगा जिससे आने वाली युवा पीढ़ियों को न सिर्फ रोजगार मिलेगा बल्कि उन्हें शिल्प के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी भी मिलेगी। साथ ही उक्त दिवस को लगभग 300-400 शिल्पियों को निःशुल्क आधुनिक तकनीक के औजार उपकरण वितरण किये जायेंगे जिससे उनके उत्पाद को बड़े पैमाने पर उत्पादन में गुणवत्ता में मदद मिलेगी।इस कार्यक्रम में राज्य एवं केंद्र सरकार के सम्बंधित विभागों को भी आमंत्रित किया जा रहा है जो शिल्प से सम्बंधित सरकार की योजनाओं के विषय में जानकारी साझा करेंगे।जैसा कि सरकार की सभी योजनाओं से मिलने वाली सुविधाओं की सम्पूर्ण जानकारी को आम जनता तक पहुंचाने में मीडिया की अहम् भूमिका रही है एवं जन जन तक इसकी जानकारी पहुँचती है।
