भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर मध्यप्रदेश के सड़क विक्रेताओं के साथ ‘स्वानिधि संवाद’ किया। कोविड-19 महामारी ने कई लोगों के रोजगार पर लात मारा है और इस बीमारी से प्रभावित रेहड़ी पटरी वालों को फिर से रोजगार से जोड़ने के लिए केंद्र सरकार ने एक बड़ी राहत प्रदान की है। जी हां, मोदी सरकार ने ‘प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना’ की शुरुआत कर दी है। बता दें कि इस खास आयोजन में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेहड़ी पटरी वालों को यह सलाह दिया कि पेयजल के लिए एक बार इस्तेमाल होने वाली प्लास्टिक की बोतलों के बजाय वह मिट्टी के घड़ों का इस्तेमाल करें। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी बधाई दिया और कहा कि उनके प्रयासों से सिर्फ 2 महीने में मध्यप्रदेश में 1 लाख से ज्यादा स्ट्रीट वेंडर्स-रेहड़ी-पटरी वालों को स्वनिधि योजना का लाभ सुनिश्चित हो पाया है।
बता दें कि ऐसा पहली बार हुआ है कि रेहड़ी-पटरी वाले लाखों लोगों के नेटवर्क को सही मायने में सिस्टम से जोड़ा गया है।
प्रिया की रिपोर्ट.